Skip to main content

चलना ही होगा


भ्रमित चिंतित हो या विचलित,
ज़िन्दगी  के इस डगर पे,
चलना ही होगा ए मुसाफिर

धूल मिट्टी और कंकड़,
राह  में कांटे भी होंगे,
चाहे हस के चाहे रो के,
सहना ही होगा ए  मुसाफिर

मीत प्रीत और उपवन,
राह में  मुस्कानें भी होंगी,
दो घड़ी आराम करके,
उठना ही होगा ए मुसाफिर


हार जीत और यादे,
राह में पीड़ा भी होगी,
वेदना में लिप्त हो या,
धैर्यता से मुस्कुरा के,
बढ़ना ही होगा ए मुसाफिर

जाड,ग्रीष्म और वसंत,
राह में सावन भी होगा,
बरखा कि कभी बूंद होंगी,
मरुथल कि कभी रेत होगी,
मंजिल कभी पास होगी,
कभी, मंजिल कि बस प्यास होगी,

आश से मन जब भरा हो,
साँस तन में हो धड़कती,
नापने आकाश कितने,
तू अगर जो रुक गया तो,
रह जायेंगे, कितने सपने अधूरे,

चाहे दो पल छाँव में,
नैनो को तू विश्राम दे ले,
फिर तुझे उन्मक्त मन से,
छितिज़ को
छूना ही होगा,ए मुसाफिर।

Comments

  1. यह तुम्हारी पुरानी गठरी से है या ताज़ा सृजन है. खैर जो भी है, बहुत मन भाया.

    ReplyDelete
  2. oh.. the struggle and strength of mind portrayed in this..

    ReplyDelete

Post a Comment

Popular posts from this blog

मेरे बिना

मेरे बिना सूरज आता है क्या अब भी धुप,क्या अब भी छनके आती है खिडकी से गुदगुदा कर उठाती थी जो मुझे कराने जिन्दगी का एहसास मुझे ना पाकर वहां,क्या लौट जाती है दबे पाँव मेरे बिना चाँद आता है क्या छत पर अब भी चुपके-चुपके आता था जो हर रात डालकर चाँदनी अपनीभर देता था,आखें सपनो से बिस्तर खाली देखकर मेरासमेट लेता है क्या चाँदनी अपनी मेरे बिना माँ क्या फैलाती है अपना आँचल बैठ जिसके तले,भुलता था सारी दुनिया को वन्दना करके जिसकी ,ना डर था नास्तिक होने का गोद मे ना पाकर मुझे निहारती है क्या अपना आँचल सुनी आखों से याकि मिटा दिया सबने मुझे,अपनी यादों से खो गये सब अपने-अपने कामो मे सूरज उगने और दुबने मे चाँद आने और जाने मे माँ दुनियादारी मे है विश्वास मुझे कभी-कभार हीं सही धुप होती होगी उदास चाँद होता होगा निराशबिसुरती होगी माँ मेरे बिना I wrote this poem long back,and its going to published in a poem magzine called "Anmol Sangrah" very soon

Hi all

Hi all, I would like to start my Blog with some of the lines of a poem written by Dr. Harivansh Rai Bachchan which I am fond of.. इस पार, प्रिये मधु है तुम हो, उस पार न जाने क्या होगा! यह चाँद उदित होकर नभ में कुछ ताप मिटाता जीवन का, लहरालहरा यह शाखाएँ कुछ शोक भुला देती मन का, कल मुर्झानेवाली कलियाँ हँसकर कहती हैं मगन रहो, बुलबुल तरु की फुनगी पर से संदेश सुनाती यौवन का, तुम देकर मदिरा के प्याले मेरा मन बहला देती हो, उस पार मुझे बहलाने का उपचार न जाने क्या होगा! इस पार, प्रिये मधु है तुम हो, उस पार न जाने क्या होगा!

Chapter 7: Encounter

Never before had Tarun felt such chill running down his spine as it did just that moment. He was face to face with his prime suspect, but no words came out of his mouth. He kept looking at her for what seemed like an eternity before Richa’s booming voice interrupted the seemingly perpetual silence. “What’s wrong with you? Tell me why you threatened me? What do you know?” Whatever do you mean, what letter? I don’t know anything about it, denied Tarun sheepishly. It irked Richa, but she realized that the moment morning prayers end, her chance to talk to him will be lost. Also, she was not really expecting him to trust her at first. So unlike her usual demeanor, she said calmly: “Look, I know you want to help Priti. But it’s not me. Even though she wants nothing to do with me, I can’t let something untoward happen to my best friend. I am sure she is in trouble as well, I can see it on her face. Please let me help you help her” Tarun experienced a sudden sense of unexplained relief...